यह ख़बर उन महिलाओं के लिए और उन लड़कियों के लिए बहुत ही खास खबर है जो अपने वार्ड में और अपनी कॉलोनी में नौकरी करके अपना जीवन यापन करना चाहतीहैं.दरअसल हर महिला की चाय होती है कि उसकी नौकरी उसके घर के बगल में ही लग जाए और ऐसे में ऐसे मौके कमातेहैं.आज हम जो जानकारी आपको देने वाले हैं यह जानकारी आपके लिए बेहद ही खास होने वालीहै.क्योंकि अगर आप कक्षा 12वीं पास हैं और आप सरकारी नौकरी तलाश में हैं.और सरकारी नौकरी को आप अपने वार्ड में ही करना चाहती हैं तो इस खबर पर आगे बने रहिए.
दरअसल छत्तीसगढ़ राज्यके दुर्ग जिले मेंएकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गतपालन योजना के प्रभावी किरणबांध के लिए कई वार्डों में पालन केंद्रमें कर्मचारियों की नियुक्ति की जानीहै.पालन केंद्र में कर्मचारियों की नियुक्ति कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद पर की जानी है.यदि आप इस भर्ती में इच्छुक हैं तो आप 25 मार्च 2025 तकबाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्गशहरी क्षेत्र एवं जिला दुर्ग पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्गमें सीधे पहुंच करके आवेदन कर सकते हैं या फिर आप पंजीकृत डाक से भीअंतिम तिथि के अंदर आवेदन भेज सकते हैं.मिली जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना दुगरी क्षेत्र में पालन केंद्र पुलगांव वार्ड क्रमांक 15पालन केंद्र बैजनाथ पर पोटिया वार्ड क्रमांक 39और वर्तमान 40 यानी मोची पारा और वार्ड क्रमांक 39 यानी डिबरा पारा में कार्यकर्ता और सहायिका कीनियुक्ति की जानी है.
इस भर्ती में ऐसी ही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष है और अधिकतम आयु उनकी 44 वर्ष है.आवेदन करने की सबसे बड़ी शारदीय है किआवेदन करने वाली महिला इस वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड मेंआंगनबाड़ी केंद्र में भर्ती निकाली गईहै.एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारीने बताया है किकम से कम 1 वर्ष या अधिक वर्ष का अनुभव रखने वाली महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
सहायिका और कार्यकर्ता भर्ती के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
- निवास प्रमाण पत्र.
- मतदाता सूची में दर्जहोने संबंधी मतदाता जानकारी.
- वार्ड पार्षद या पटवारी के द्वारा जारीप्रमाण पत्र.
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता कीदस्तावेज
- पासपोर्ट फोटो
ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन करना चाहते हैंउन्हें कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है और सहाय का पद के लिए कक्षा 11वीं पास होना अनिवार्य है.ऐसी महिलाएं जो पूर्व में अनुभव प्राप्त हैया फिर भी गरीबी रेखा के नीचे आती है या फिर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला है या फिर विधवा परीक्षण का महीना है या फिर तलाकशुदा है ऐसी महिलाओं को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.लेकिन पूर्व में जिन महिलाओं की सेवा समाप्त की गई है उन्हें इस भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा.
सहायिका और कार्यकर्ता पदों पर भर्ती होने के पश्चात केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा.इस पद पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.समय-समय परविभागीय निर्देशों के पालनके आधार पर दिशा निर्देशों में परिवर्तन किया जा सकता है.