Gwalior News : AC फटने से कमलाराजा अस्पताल के गायनेकोलॉजी ICU में लगी आग  - खबरीलाल.नेट

Gwalior News : AC फटने से कमलाराजा अस्पताल के गायनेकोलॉजी ICU में लगी आग 

Correspondent

Gwalior News : AC फटने से कमलाराजा अस्पताल के गायनेकोलॉजी ICU में लगी आग 
whatsapp

Highlights :

  • बड़ा हादसा टला..
  • गायनेकोलॉजी ICU में लगी आग 
  • AC फटने से लगी आग लगी
  • घटना के गायनेकोलॉजी ICU में भर्ती थी 16 महिलाएं
  • अस्पताल अधीक्षक, इमरजेंसी स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंचे
  •  AC फटने से भरा धुंआ, इमरजेंसी स्टाफ ने खिड़कियां तोड़कर वेंटिलेशन हटाया
  • नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची
  • ICU में भर्ती महिलाओं को सुपर स्पेशलिस्ट में शिफ्ट किया गया
  • आसपास के वार्ड के सभी 150 महिला और बच्चों को भी शिफ्ट किया गया
  • कलेक्टर रुचिका चौहान मौके पर पहुंची,

रुचिका सिंह चौहान कलेक्टर ने बताया कि बताया कि गायनेकोलॉजी ICU  की ऐसी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी.अस्पताल में मौजूद गार्ड की टीम के द्वारा सभी मरीजों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है.पूरे कमरे में धुआं भर चुका था वेंटीलेशन को बनाने के लिए खिड़कियों के वेंटीलेटर को तोड़ा गया है.फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी.आग पर काबू पा लिया गया है.इस घटना में जांच कराई जाएगी की घटना कैसे घटित हुई है.प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत होता है कि AC के कारण यह आग लगी है.सभी पेशेंट को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.कोई जानकारी नहीं हुई है. 

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!