MP Crime : लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया हैं। नगर के वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवर लेकर फरार होने का आरोप लगाया हैं।
थाना पुलिस 9 दिन पहले शिकायती आवेदन देने के बाद अब जाकर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ,दरअसल छतरपुर के हरपालपुर के नगर वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी संदीप मिश्रा ने थाना पुलिस को शिकायत की है कि दस जनवरी को सूरजपाल ब्राह्मण ,लल्लू ब्राह्मण दोनों पिता पुत्र निवासी थाना गोहांड जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश एक अन्य साथी भगवत पाठक यूपी निवासी महोबकंठ जिला महोबा अन्य साथी सुरेश रावत एव उसकी मां शीला बाई निवासी धवारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ जो दुल्हन की माँ हैं उसके घर लेकर आए।
संदीप मिश्रा ने पिता से कहा कि लड़की पढ़ी लिखी आप लोग अपने पुत्र का विवाह इस लड़की जिसका नाम रागनी हैं के साथ करवा दीजिए इस लड़की रागनी की घर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। जिस के बाद मेरे पिता इन लोगो की बातों में आकर शादी का खर्चा देकर शादी के लिए तैयार हो गए। इस के बाद 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राठ के श्यामला देवी मंदिर हिंदू रीतिरिवाज से संदीप एवं रागनी की शादी हो गई।शादी के बाद दुल्हन ने घर पहुंच कर अजीबोगरीब व्यवहार किया। शादी के 14 दिनों बाद 5 फरवरी को दुल्हन ने रात के समय खाने में नशीला पदार्थ मिला पूरे परिवार को खाना खिला दिया। और पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। अगले दिन सुबह 7 बजे के लगभग संदीप एवं उसका परिवार उठा तो देखा कि दुल्हन गायब थी घर की दूसरी मंजिल से साड़ी लटक रही थी।
जिसके सहारे वो दूसरी मंजिल से उतर कर भाग गई। घर से सोने चांदी जेवर भी गायब थे साथ घर मे रखी नगदी 40 हज़ार रुपए भी गायब थे।इसके बाद फरियादी अपनी ससुराल गया तो वहाँ कोई नहीं मिला । आसपास के लोगों ने बताया कि सभी 6 लोग मिलकर ऐसी ही शादी करवा कर लोगों ठगने का काम करते हैं। गॉव के लोगों ने बताया कि रागनी पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। इस मामले में पीड़ित दूल्हा संदीप मिश्रा ने पुलिस से गुहार लगाई हैं,वही घटना के दुल्हा शर्म के मारे किसी से मिलने को तैयार नही है,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
बाईट-संदीप मिश्रा -पीडित दुल्हा
बाईट-अगम जैन -एसपी