MP News : श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 7 लापता मचा हड़कंप - खबरीलाल.नेट

MP News : श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 7 लापता मचा हड़कंप

खबरीलाल Desk

MP News : श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 7 लापता मचा हड़कंप
whatsapp

MP News : श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 7 लापता मचा हड़कंप

MP News : टापू में बने हुए सिद्ध बाबा मंदिर का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ बड़ी घटना का मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से आया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित माता टीला डेम में आज मंगलवार को बड़ा हादसा घटित हो गया।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई।नाव के पलटने से 3 महिलाओं और 4 बच्चों सहित कुल 7 लोग लापता होने की खबर हैं। जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के रजावन गांव के 15 लोग नाव से डेम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। नाव में 10 संख्या से ज्यादा श्रद्धालु बैठे हुए थे बीच रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार कई लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।

Khabarilal

रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी

उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!