विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल की भस्म आरती के साथ हुई । हर श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर अभिभूत नजर आ रहा था । यहाँ नववर्ष पर भस्म आरती दर्शन में बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर उन्हें भस्मीभूत किया गया और ढोल – नगाड़ों, शंख, घंटे से बाबा की भस्म आरती की गई ।
देखिए बाबा महाकाल की आज की भस्म आरती
आज सुबह 4 बजे से ही लगा भक्तो का जमावड़ा :
देश-विदेश से उज्जैन आने वाले बाबा महाकाल के भक्त अपने नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन एवं उनकी आराधना से करते है । नववर्ष 2023 के आगमन को लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की भस्म आरती में सुबह 4 बजे शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लिए । नववर्ष के आगमन पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में भक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुँचते है । रविवार को अल सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती में मंदिर के द्वार खोलने के बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया ।
बाबा भस्म को भस्म अर्पित की गई :
इसके बाद पण्डे पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया । भगवान महाकाल ने मस्तक पर रजत त्रिपुण्ड त्रिशूल के साथ साथ मोगरे और ड्रायफ्रूट की माला अर्पित कर राजा स्वरूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया ।
भस्म आरती के समय बाबा महाकाल का भांग,चन्दन, सिंदूर और विभिन्न आभूषणों से श्रृंगार किया गया । राजाधिराज महाकाल के मस्तक पर चन्दन का तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई । विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान और व्यंजनों का भोग लगाया गया । इस दौरान यहाँ भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया । श्री पंचायती महा निर्वाणी अखाडे की और से उनके प्रतिनिधि ने भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की ।
लगे जय महाकाल के जयकारे :
देश विदेश से आने वाले भक्त नववर्ष पर अपने आराध्य भगवान महाकाल के दर्शन कर पुरे वर्ष के लिए मंगलकामना करते है ।नववर्ष पर महाकाल मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई । दर्शनार्थियों को नंदी हॉल के पीछे लगे रैलिंग से ही भगवान के दर्शन हुए । श्रद्धालुओं का ताता कल से महाकाल की नगरी में लगा हुआ है । सभी श्रद्धालुओं को श्री महाकाल लोक से महाकाल मंदिर में आने के लिए प्रवेश दिया जा रहा है । बाबा को भस्म रमाते ही भक्त जयकारे लगाने लगे । जय महाकाल – जय महाकाल का उदघोष किया गया । इसके साथ ही श्री महाकाल लोक में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं अपनी बारी का इंतजार कर रहे है और दर्शन का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा ।