Chhatarpur में 2 लड़कियों की समलैंगिक शादी बनी चर्चा का विषय देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Chhatarpur में 2 लड़कियों की समलैंगिक शादी बनी चर्चा का विषय देखिए वीडियो

Correspondent

whatsapp

छतरपुर के नौगांव मे दो लड़कियों के समलैंगिक शादी चर्चा का बिषय बनी हुई ,ऐसी शादियो को परिवार पसंद नही करता ,लेकिन सोनम यादव के परिजनो ने न केवल पसंद किया बल्कि बहू बनी असम की अलका वर्मन को बहू के रूप मे स्वीकार करते हुये उसका गृह प्रवेश धूमधाम से करवाया।

दरअसल नौगांव थाने के दौरिया की रहने वाली सोनम यादव की दोस्ती अलका वर्मन से तीन साल पहले हुई थी इंस्टाग्राम मे हुई दोस्ती इस कदर बढी कि दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे ,लेकिन समाज उनका प्यार स्वीकार नही करता ,तो हाल सोनम अचानक गायब हो गई उसकी शिकायत परिजनो ने थाने मे की ,लेकिन बाद मे सोनम लोट आई लेकिन उसके साथ मे अलका भी थी उसने नौगांव के मंदिर मे दोनो ने शादी करने की कोशिश की ,लेकिन मंदिर के पुजारी ने दोनो को भगा दिया तब उसने थाने के पास स्थित मंदिर मे शादी और फिर थाने जाकर बयान दिये।

मामला तब और मजेदार हो गया तब सोनल के परिजनो ने इस समलैंगिक शादी को स्वीकार किया और फिर बहू अलका का गृह प्रवेश करवाया ,अब दोनो कुछ दिन रूखने के बाद असम गये है ,नौगांव मे हुई इस समलैंगिक शादी को समाजसेवी भी स्वीकार कर रहै है उनका कहना है प्रेम किसी से भी हो सकता है।

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!