उमरिया जिले में शुरू हुआ जल गंगा संरक्षण अभियान 30 जून को होगा अभियान का समापन  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

उमरिया जिले में शुरू हुआ जल गंगा संरक्षण अभियान 30 जून को होगा अभियान का समापन 

खबरीलाल Desk

उमरिया जिले में शुरू हुआ गंगा जल संरक्षण अभियान 30 जून को होगा अभियान का समापन
whatsapp

विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि पूर्व में हम देख चुके हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गत वर्ष हमने दो माह का जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया था। गत वर्ष कई तालाबों और जल संरचनाओं को सुधारा गया था। देश के प्रधानमंत्री का मानना है कि आने वाले समय में हम यदि जल संरक्षण अभियान की दिशा में काम कर लेंगे तो भविष्य में हमें जल संकट नहीं होगा ।इस वर्ष गंगा कल संरक्षण अभियान तीन माह तक चलाया जाएगा यह अभियान 30 जून को समाप्त होगा।

कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जिले में हम हर वर्ष जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजित करते हैं। गत वर्ष भी जिले में इस अभियान का आयोजन किया गया था। इस वर्ष हम तीन माह इस अभियान का आयोजन करेंगे। जिले की जल संरचनाओं जैसे नदी, नाले, पोखर ,तालाब,कुआँ, बावड़ी, इन जल संरचनाओं में जो भी अतिक्रमण है या इनके पानी की आवक में अवरोध है। उन सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। तालाब का सीमांकन करके तालाब का मेंड़ बंधान किया जाएगा। जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया के अवरोधों को दूर किया जाएगा। जिस जिले का वाटर लेवल कभी निकला जाए और जिले में कभी जल संकट ना आए। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि और समाज से भी संख्या के माध्यम से इस अभियान को जिले में सफल किया जाएगा। गत वर्ष इस अभियान के तहत जीवन जल संरक्षण में काम किया गया था वहां काफी पानी उपलब्ध है।

उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!