Anuppur जिले में मनाया गया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Anuppur जिले में मनाया गया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस 

Correspondent

Anuppur जिले में मनाया गया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस 
whatsapp

अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले के समस्त मंडलों एवं बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया। भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने  जिला भाजपा कार्यालय में मां भारती,  श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर संगठन का ध्वज पार्टी कार्यालय में फहराकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से भाजपा बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी

भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन  खड़ा है तो उसके पीछे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है ।

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कामयाबी के साथ-साथ अपने अतीत को भी याद रखना होगा। हमें अपने पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद जारी रखना है, उनसे मिलना है, उन्हें समझना है। उन सभी के संघर्ष से आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। संगठन का एक-एक कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कम करें जिससे कि संगठन के लक्ष्य की पूर्ति हो सके। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व में पहली पंक्ति में खड़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं और अंतोदय के सपने को साकार करने के साथ ही सबका साथ सबका विकास की राह पर सरकार और संगठन आगे बढ़ रहा है।

मंत्री सांसद एवं विधायक ने स्थापना दिवस की कार्यकर्ताओं को दी शुभकामना

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल अनूपपुर विधायक विसाहु लाल सिंह ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में संगठन का ध्वज लगाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और अपील किया कि भारत को वैभवशाली बनाने के लिए हर कार्यकर्ता संगठन की विचारधारा को आगे लेकर चले और समाज के कल्याण की दिशा में कार्य करें।

जिले के सभी बूथों पर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले के 699 बूथों पर भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया गया । जिले के सभी मंडल एवं बूथों पर पार्टी कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया गया इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा किया गया अनूपपुर जिला मुख्यालय में युवा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर भाजपा के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!