उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में हनुमान टेक के पास आज 20 अप्रैल की सुबह 8 बजे के आसपास एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
शहडोल से चलकर डिंडौरी की ओर जाने वाले प्रयाग कंपनी की बस रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP18ZD9963 और स्कूटी रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP52S0923 की नौरोजाबाद के हनुमान टेक में पुल के नौरोजाबाद की ओर आमने सामने की भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालाक बस के बोनट की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया।और स्कूटी बस के सामने टायर की चपेट में आ गई।

बस में बैठे हुए सवारियों की माने ने घटना के बाद घायल संतोष सेन ने दम नही तोड़ा था।लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पहुँचने से पहले उसकी मौत हो गई है। मृतक संतोष सेन की पीपल चौक नौरोजाबाद में पोपट समोशा वाले की दुकान के बगल में सैलून की दुकान थी।
घटना स्थल पर डायल 100 पहुँची थी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।