Shorts Videos WebStories search

MP News : उधारी का पैसा माँगने गए दम्पति के साथ हुई मारपीट

Correspondent

MP News : उधारी का पैसा माँगने गए दम्पति के साथ हुई मारपीट
whatsapp

MP News: ग्वालियर में उधारी का पैसा मांगने पहुंचे एक दंपति के साथ दुकानदार, उसके बेटे और कर्मचारी ने मिलकर बीच सड़क पर उनकी मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दंपति ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत थाने में की है। वही पुलिस ने उनकी शिकायत पर तीनो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के मामा का बाजार में रहने वाले मुकेश जैन अपनी पत्नी सोनम जैन के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के छापाखाना में स्थित एक कपड़े की दुकान चलाने वाले अरविंद जैन के पास उधार दिया 20 हजार रुपए लेने पहुंचे थे। अरविंद जैन ने उनको 14 हजार रुपए दे दिए। लेकिन बकाया 6 हजार रुपए नहीं दिया तो वहां बकाया रुपए भी मांगने लगे। तभी शेष रुपए को लेकर दोनों में विवाद होने लगा तो दुकानदार अरविन्द, उसके बेटे छोटू और कर्मचारी गोलू ने दोनों पति-पत्नी की दुकान के बाहर सड़क पर मारपीट कर दी। मारपीट को होता देख वहां भीड़ जमा हो गई और किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही दंपत्ति अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा और तीनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। वहीं पुलिस ने दंपति की शिकायत और वीडियो के आधार पर दुकानदार और उसके बेटे सहित कर्मचारी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!