MP News : शिवपुरी जिले के भटनावर कस्बे में शादी से चार दिन पहले 30 बर्षीय दूल्हा की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है । दूल्हा कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होनी थी।
घर मे शादी की तैयारी ओर रस्मे चल रही थी कि अचानक दूल्हा कुलदीप की तबियत बिगड़ गयी ,पेट मे दर्द एवं घबराहट के चलते उसे आननफानन में शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया ,जंहा डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने मृतक का पीएम नही कराया ओर शव को वह अपने साथ ले गए इस कारण मौत की सही बजह स्पष्ट नही हो सकी है। हम आपको बता दे कि कुछ समय पूर्व ही ऐसा ही एक मामला सामने आया था । जंहा घोड़ी पर सवार दूल्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी।