उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत ताला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार में आज सुबह नाले में बिछाए गए करंट की जद में आने से ग्राम पंचायत पतौर के नरवार के दो ग्रामीणों की मौत हो गई।घटना की जानकारी जैसे ही गाँव मे पहुँची घटनास्थल पर परिजनों सहित ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया है।ताला चौकी चौकी पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिया है।
मृतकों की पहचान ग्राम नरवार निवासी पुष्पेन्द्र जयसवाल पिता मोतीलाल उम्र 35 वर्ष एवं विपिन दाहिया पिता सूरजदीन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नरवार के रूप में हुई है।
क्यों और कैसे लगाया गया करंट
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लोकेशन में 11 हजार केवी की लाइन में तार डालकर अज्ञात लोगों नाले में करंट बिछाया गया था। हालांकि यह क्षेत्र भले ही मानपुर राजस्व क्षेत्र अंर्तगत आता है।लेकिन घटना स्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पतौर कोर क्षेत्र की सीमा लगी हुई है। वतर्मान में ऐसी कोई खेती किसानी का काम उक्त क्षेत्र में नही हुआ है। आशंका यह व्यक्त की जा रही है कि वन्यजीवों के शिकार की मंशा से करंट बिछाया गया है।क्योंकि भीषण गर्मी में दिन हो रात देर रात वन्यजीव पानी की तलाश में नदी नाले में आ ही जाते है।
कैसे 2 युवा आए करंट की जद में
बताया जा रहा है कि ग्राम नरवार निवासी पुष्पेंद्र जयसवाल और विपिन दाहिया नाले के पास ही लगे हुए ईंट के भट्टे में भूसा डालने के लिए आए हुए थे। अपना काम निपटाना के बाद में गांव की और वह शॉर्टकट यानी नाले के रास्ते से ही गुजर रहे थे। तभी दोनों एक साथ करंट की चपेट में आ गए।
हालांकि पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है। घटना कैसे हुई कैसे युवाओं की मौत हुई। इस संबंध में पुलिस विवेचना के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा।