माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के मध्य सम्पन्न कराई गई। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षाफल आज दिनांक 06 मई 20
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 76.22% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 73.21% नियमित छात्र एवं 79.27% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3887 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 804932 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 131293 परीक्षार्थी शामिल हुये। परीक्षा में 24 नकल प्रकरण बने, जो विगत 10 वर्षों में न्यूनतम है।
आज 804768 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 429042 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 182172 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2200 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 76.22% रहा है। इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नही किया गया है।
इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 73.21% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 79.27% रहा है।
वही रोल नम्बर क्रमांक 153427113 सौरभ पांडे आत्मज मोहन राम पांडे नवज्योति अकादमी उ.मा.वि., मानपुर उमरिया ने मध्यप्रदेश में 8वां स्थान अर्जित किया है। उमरिया जिले का रिजल्ट 72.53 % के आसपास बताया जा रहा है। वही उमरिया जिले का कक्षा 12वीं का रिजल्ट 68.45 रहा।
वही 153426201 कु शिवि गुप्ता आत्मजा श्री विजय कुमार गुप्ता सरस्वती उ.मा.वि., चंदिया उमरिया कक्षा 10वीं में प्रदेश में 9वां स्थान हासिल की हैं।