माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के द्वारा हाई स्कूल और हाई सेकंडरी परीक्षाओं के परिणाम आज 6 में 2025 को जारी कर दिए गए हैं।
हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की टॉप 10 की लिस्ट भी जारी की गई है लेकिन इस वर्ष उमरिया जिले में सिर्फ दो छात्र ही मध्य प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बना पाए हैं।
कक्षा 10वीं में 153426201 कु शिवि गुप्ता आत्मजा विजय कुमार गुप्ता सरस्वती उ.मा.वि., चंदिया उमरिया कक्षा 12वीं में प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है।

वही वही रोल नम्बर क्रमांक 153427113 सौरभ पांडे आत्मज मोहन राम पांडे नवज्योति अकादमी उ.मा.वि., मानपुर उमरिया ने मध्यप्रदेश में 8वां स्थान अर्जित किया है।

इस वर्ष उमरिया जिले का कक्षा दसवीं का औसत रिजल्ट 72.53 % और कक्षा 12वीं का औसत रिजल्ट 68.45 है।