बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाने से भागा पॉक्सो एक्ट का आरोपी, खेत में छिपा मिला, पुलिस ने 48 घंटे में केले के खेत से धरदबोचा आरोपी ने भागते समय खेत में फेंकी थी हथकड़ी।
शाहपुर थाने की हवालात से फरार हुआ बलात्कार और अपहरण का गंभीर आरोपी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। पूरे जिले को सतर्क कर देने वाले इस मामले में पुलिस पर कई सवाल उठने लगे थे, लेकिन दो दिन की कड़ी मेहनत और हाई अलर्ट के चलते आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल गई। आरोपी शिवाजी पिता हीरामण महाजन (बाविस्कर) को मंगलवार रात करीब 12:23 बजे इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर केले के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल 4 मई को आरोपी को पॉक्सो एक्ट और बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसी रात उसका डीएनए और मेडिकल परीक्षण कराने पुलिस टीम उसे जिला अस्पताल बुरहानपुर लेकर गई थी। 5 मई की रात 12:03 बजे जब पुलिस उसे अस्पताल से लेकर थाने लौटी और मुख्य गेट से प्रवेश करा रही थी, तभी आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर अचानक पुलिस को चकमा दिया और हथकड़ी सहित भाग निकला। उसने हाईवे की तरफ दौड़ते हुए केले के खेतों में छुपने की कोशिश की। पुलिस महकमे में हड़कंप, किन्तु दो दिन के अंदर ही शाहपुर पुलिस ने आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया, वही पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने पूरी टीम की कार्यकुशलता की सराहना की और ऐसे गंभीर अपराधियों को जल्द पकड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई।