Shorts Videos WebStories search

Katni News : संयुक्‍त कलेक्‍टर निधि गोहल बनी एसडीएम ढीमरखेड़ा

खबरीलाल Desk

whatsapp

Katni News : कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने प्रशासकीय एवं कार्यालयीन कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पूर्व में जारी कार्य आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्ट्रेट में पदस्‍थ संयुक्‍त कलेक्‍टर निधि गोहल को अनुविभाग ढीमरखेड़ा का अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व पदस्‍थ किया है।

कलेक्‍टर श्री यादव द्वारा रविवार को जारी किये गए आदेश में अब तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व ढीमरखेड़ा के पद पर रहीं विंकी उइके को प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर के तौर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्‍थ कर दिया गया है। इसी आदेश में कलेक्‍टर ने संयुक्‍त कलेक्‍टर निधि गोहल द्वारा कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में संभाले जा रहे समस्‍त कार्य दायित्‍व प्रभारी डिप्टी कलेक्‍टर विंकी सिंह उइके को सौंप दिया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हो गया है।

कटनी
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!