25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaria News : हाड़ कपा देने वाली ठंड में 7 जनवरी तक बंद रहेंगी प्राइमरी क्लासेज

Umaria News : हिमालय से बर्फीली हवाएं जब मैदानी इलाकों में पहुंची तो हर कोई कांपने लगा। यह उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों के मौसम की खबर है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है और अगले सप्ताह तक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaria News : हिमालय से बर्फीली हवाएं जब मैदानी इलाकों में पहुंची तो हर कोई कांपने लगा। यह उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों के मौसम की खबर है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है और अगले सप्ताह तक स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है। शुक्रवार और शनिवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

वही कलेक्टर उमरिया के डी त्रिपाठी ने शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्राइमरी क्लासेस को 7 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए है।

आदेश में लिखा गया है कि

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल का आदेश क्र./एफ 44-04/2017/ 20- 2 भोपाल दिनांक 03.01.2023 के अनुक्रम में उमरिया जिले में शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में आयी लगातार गिरावट तथा शीत लहर एवं अत्यधिक कोहरा होने से अत्यधिक शर्दी होने के कारण उमरिया जिला अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत प्री-प्रायमरी से कक्षा 5वीं तक के छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 04.01.2023 से दिनांक 07.01.2023 तक का कक्षा प्री-प्रायमरी से कक्षा 5वीं तक के छात्र / छात्राओं का अवकाश घोषित किया जाता है एवं कक्षा 6 से 8 की कक्षायें प्रात: 09:30 बजे से संचालित की जावेंगी, तथा राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षायें निर्धारित समय से आयोजित होंगी।

उपरोक्त आदेश उमरिया जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई./एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के केवल विद्यार्थियों के लिये लागू होगा, समस्त शिक्षक निर्धारित समय से विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयीन कार्य संपादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!