एक युवक के साथ चार युवकों ने बर्बरता दिखाई है। एक युवक को चार युवको ने जमकर मारपीट की फिर उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित युवक ने शराब पीने के दौरान एक युवक की मारपीट कर दी थी। जिसका बदला लेने उसका भाई और उसके साथी उसके घर पहुँचे थे। मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी घायल युवक पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों ही पक्षों ने इस घटना की शिकायत थाने में की है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया है।
बदरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर की पहाड़ी पर रहने वाला मठरी कुरैशी आज सुबह सेवा नगर पार्क में अपने साथी बंटी उर्फ गजेंद्र यादव के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान मठरी और बंटी के बीच शराब लाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मठरी ने बंटी के साथ बेल्ट और हाथों से मारपीट कर दी। बंटी थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है। इसलिए वह अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर अपने घर पहुंचा और अपने भाई राजेश उर्फ छोटू यादव को बताया तो वहां अपने साथी अनिल और दो अन्य के साथ मठरी के घर जा पहुंचा जहां चारों ने महिलाओं से धक्का मुक्की कर मठरी की जमकर मारपीट कर दी और घसीटते हुए अपने साथ ले जाने लगे। इस मारपीट में मठरी के पैरों की हड्डी टूटने से घायल हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मारपीट में घायल युवक को परिजन जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं दूसरा पक्ष छोटू यादव भी घायल हालत में थाने पहुंचा हैं। जहां उसने मठरी और उसके भाई बाबू कुरैशी पर चाकू से हमला कर घायल करने का भी आरोप लगाया है। दोनों ही पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत की है। वहीं पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।