उमरिया जिले के पाली शहर के रामपुर से नौरोजाबाद रेलवे क्रासिंग तक बदहाल सड़क बीते कई वर्षों से जानलेवा साबित हो रही रही।
बिरसिंहपुर पाली के नागरिकों और व्यापारियों की माँग और क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह की प्रयासों से सड़क का वन टाइम कंस्ट्रक्शन की तर्ज पर निर्माण का भूमिपूजन के बाद शुरू हो गया है।लेकिन सड़क निर्माण के दौरान दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति भी बढ़ गई है।

सड़क निर्माण दौरान रावेंद्र यादव नाम का युवक के पैर में भारी वाहन का टायर चढ़ जाने के कारण फैक्चर हो गया है।जिसे शहडोल में ईलाज के लिए ले जाया गया।
ट्रैफिक व्यवस्था सही नही होने के कारणों से दुर्घटनाएं और वाद विवाद की स्थिति भी लगातार निर्मित हो रही है।नगरवासियों की जिला प्रशासन से मांग है कि सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ साथ अगर व्यवस्था दुरुस्त होगी तो बारिश के पहले सड़क का निर्माण तय समयावधि से पूर्व ही पूरा हो जाएगा।और आमजन को राहत मिल सकेगी।