उमरिया जिले के युवाओं की टोली ने कुछ ऐसा कर कर दिखाया की गरीब बच्चे खुशियों से झूम उठे जब बस्ती में युवाओं की टोली पहुंचकर मनाई नन्ही सी बच्ची का जन्मदिन। प्रदेश सरकार के उद्देश्य से बेटियों के संरक्षण एवं बेटियों के महत्व को लोगों के बीच रखने उद्देश्य युवाओं ने अनोखी पहल का आरंभ किया है युवाओं ने गरीब बस्तियों को चयन कर जिन बेटियों का जन्मदिन आगामी दिनों में आने वाले हैं उन सभी बेटियों का जन्मदिन युवाओं के इस टोली के द्वारा मनाया जाएगा इसी के अंतर्गत युवाओं ने गरीब बस्ती पहुंचकर 4 साल की सुरभि का जन्मदिन मनाया जोकि उस नन्ही सी बच्ची की चेहरे की खुशी देखी जा सकती थी। युवाओं की इस पहल से उस बस्ती के निवासी और सुरभि के माता पिता अत्यंत खुश हुए और इस अभियान का उनके द्वारा सराहना भी किया जा रहा है।।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे व उमाशंकर मरकाम के सहयोग से युवा टीम उमरिया के द्वारा नन्हे नन्हे बच्चों का जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया है कुछ पल की खुशी देने का एक छोटा सा प्रयास युवाओं की टोली ने आयोजन किया है। नन्ही सी बच्ची के जन्मदिन के उपलक्ष पर उस बच्ची को नए कपड़े प्रदान कर के पश्चात उसी बस्ती में उपस्थित सभी युवाओं एवं बस्ती वासियों की उपस्थिति में नन्ही सुरभि का जन्मदिन मना कर कुछ पल की खुशी देने का एक अनोखा प्रयास किया है। इस प्रयास का उद्देश्य है बस्तियों व गरीब बच्चे इन खुशियों से वंचित रह जाते हैं तो युवाओं की टोली ने उन्हें कुछ पल की खुशियों देने का जिम्मा उठाया है।
इस पल के दौरान पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, प्रधान रक्षक उमाशंकर मरकाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना सिंह,युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,सुनील प्रजापति, सुलोचना गुप्ता,पारस सिंह परिहार, राहुल सिंह, क्षमा सिंह ,नेहा सिंह,खुशनुमा बानो, अमृता सिंह, बस्ती वासियों में से सुकार्ति बैगा,रमेश बैगा, गुलविया बाई एवं अधिक से अधिक बस्ती के नन्हे नन्हे बच्चे उपस्थित रहे।