Umaria News : प्रदेश शासन के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार राम किशोर कांवरे ने जिला मुख्यालय उमरिया में कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया जहाँ गंदगी पायी गयी, भवन का रखरखाव ठीक से होना नहीं पाया गया, खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई, प्रभारी मंत्री ने सहायक आयुक्त को अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर कलक्टर डॉ के डी त्रिपाठी, पुलिस अधिक्षक प्रमोद सिन्हा , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, मंडल संयोजक श्रवण चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।