Shorts Videos WebStories search

Umaria News : सीईओ जिला पंचायतने उरदानी, टीकुराकाठई और जोगिन ग्राम का किया गया औचक निरीक्षण

Editor

whatsapp

Umaria News मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्राम पंचायत उरदानी  में ग्रामीणों और महिला स्व सहाय: ता समूह सदस्यों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर योजना का अवलोकन किया गया जिसकी लागत लागत 14.80 लाख रुपए और जल भराव क्षमता 30000 घन मीटर के लगभग है । इस अमृत सरोवर योजना की उपयोगिता लगभग 12 हेक्टेयर  जमीन सिंचित होंगी साथ ही मछली पालन एवं सिंघाड़े की खेती का उत्पादन भी किया जा  सकेगा। ग्रामीणों से  ग्राम पंचायत में चल रही शासकीय योजनाओं की हकीकत जानी। प्रधानमंत्री आवास में अपूर्ण कार्याे को सचिव को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीणजनों से उचित मूल्य दूकान में राशन की उपलब्धता, पेंषन योजना का लाभ, स्कूल ,आंगनवाड़ी, मनरेगा योजना के कार्याे के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीईओ जिला पंचायत ने समूह की महिलाओं से चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि और बैंक लिंकेज की राशि के उपयोग से आर्थिक गतिविधिया दलहन का प्रोसेसिंग करके दाल निर्माण करके अच्छी पैकेजिंग करना, वाश उत्पाद(साबुन निर्माण, वाशिंग पावडर, फिनायल,टॉयलेट क्लीनर) अगरबत्ती निर्माण, मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, आचार-पापड़, ब्यवसायिक सब्जी उत्पादन, फलदार बृक्षारोपण, मुर्गी पालन ,बकरी पालन आदि कार्याे को अपनाकर आय-आर्जन करने की समझाइश दी गयी।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा अमृत सरोवर टिकुराकठई ग्राम पंचायत खालेकठई का अवलोकन किया गया जिसकी लागत 16.73 लाख रुपए जल भराव क्षमता लगभग 42000 घन मीटर और इस तालाब की  उपयोगिता 14 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी और इसमें मछली पालन और सिघाड़ा का उत्पादन करके लगभग 4 से 5 लाख रुपये आय अर्जित होंगी, ग्राम में निर्मित जल संरचनाए रिचार्ज होगी और जल वृद्धि होंगी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम जोगिन में अमृत सरोवर निर्माण का अवलोकन किया गया जिसकी लागत 13.67 लाख रुपए जल भराव क्षमता लगभग 22700 घन मीटर इसकी उपयोगिता लगभग 10 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी इसमें मछली उत्पादन और सिंघाड़ा उत्पादन से लगभग 3 से 4 रुपये की आय और भू-जल वृद्धि होंगी। तीनो अमृत सरोवर योजना में कार्यरत तकनीकी अमले को वाटर टेबल, पैडल, पिचिंग पानी निकासी और   तकनीकी मापदंड के आधार पर परीक्षण स्टेज वाइज करने के निर्देश दिये गए।भ्रमण के दौरान  जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम,  जिला परियोजना अधिकारी पीएमकेएसवाय ,उपयंत्री, वाटरशेड समिति के सदस्य, सरपंच औए सचिव भी उपस्थित रहे।

Khabarilal

Umaria News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!