Muharram Mehndi Design : मुहर्रम माह आते ही महिलाओं में सजने संवारने का उत्साह और उल्लास आ ही जाता है. जैसा महिलाएं अपने हाथों को सजाने के लिए खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन सर्च करती रहती हैं जिससे उनके हाथों को स्टाइलिश लुक मिल सके इसी बात को नजर में रखते हुए हम लेकर आए हैं आपके लिए मुहर्रम 2025 फेस्टिवल को और भी खास बनाने के लिए स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन तो लिए हमारे साथ और देखिए इन डिजाइन को जो देगे आपको रॉयल लुक।
Pakistani Mehndi Design
पाकिस्तानी मेहंदी का पैटर्न ऐसा पैटर्न है जिसमें हाथों और बाहो की मेहंदी दोनों साइड से पूरी होती है जिससे हाथों को रॉयल और स्टाइलिश टच मिलता है।
Arabic Mehndi Design
अरेबिक मेहंदी डिजाइन मोटे पैटर्न के लिए जानी जाती है इसमें फूल पत्ती या जो भी डिजाइन तैयार किया जाता है वह मोती पैटर्न में किया जाता है यह लगाने में भी आसान होती है और देखने में सुंदर लगती है।
Circle Mehndi Design
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन एक ऐसा डिजाइन है जो आउट ऑफ फैशन नहीं होने वाला है. क्योंकि यह लगाने में बहुत सरल और देखने में बेहद खूबसूरत लगता है इसे महिलाएं अपने हाथ के आगे और पीछे दोनों साइड बड़े शौक से तैयार करवाती हैं।
Finger Mehndi Design
यदि आपको पूरे हाथ में भारी-भारी मेहंदी पसंद नहीं है तो आप सिंपल पैटर्न में अपने फिंगर में ही मेहंदी का डिजाइन बनवा सकती है यह भी देखने में क्लासिक लगता है।
New Designer Mehndi
यह मेहंदी का एक ऐसा पाठ है जिससे आप न्यू डिजाइन पेटर्न कहते हैं इसमें आप आपके हाथ की राइट लेफ्ट या मिडिल में अपनी मनपसंद का डिजाइन तैयार करवा सकते हैं इससे भी आपको बेहद स्टाइलिश लुक मिलता है।