Highlights
- उमरिया पुलिस द्वारा अवैध जुआ के विरूद्ध कार्यवाही, थाना चंदिया में प्रकरण दर्ज*
- 09 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया*
- प्रकरण में 01 मोबाइल, 01 कार, 02 मोटरसायकिल, 01 स्कूटी, 01 टार्च, 8300/- रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त
कार्यवाही का विवरण
दिनांक 02.07.2025 की रात थाना चंदिया पुलिस के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेन्दुहा में मंगल कोल के खेत में बने घर के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है, थाना चंदिया पुलिस ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम तैयार करके ग्राम तेन्दुहा रवाना की गई टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जहां पर करीब 09 लोग टार्च की रौशनी में जुआ खेलते हुये दिखे जो कि पुलिस टीम को देख कर भाग खडे हुये।
इनका नाम आया सामने
मौके पर महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी चंदिया को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि मेरे साथ-साथ इस्माइल खान, स्वप्निल चतुर्वेदी, राजू चौबे, मुकेश गुप्ता, आनंद कुमार त्यागी, राजेश राय, प्रीतम मिश्रा एवं विनोद मरावी भी जुआ खेल रहे थे जो कि पुलिस टीम को देखकर भाग गये ।
13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
मौके पर से 01 मोबाइल, 01 कार, 02 मोटरसायकिल, 01 स्कूटी, 01 टार्च, 8300/- रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर सभी के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक ज्योति शुक्ला, सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि चालक इंद्रभान पटेल,आरक्षक सौरभ, आर. ज्ञानेंद्र, आर. प्रदीप, आर.प्रदीप परते, आर. राघवेंद्र, आर. सूर्य प्रताप एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।