Principal Pramotion : स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के 23 व्याख्याताओं को व्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नत किया गया है।
जिसमे नुपूर कुजूर,कल्पना वैद्य, अनुराधा चन्द्राकर, अब्दूल हक,मंजीत सिंह राजपूत,वीणा गोडीयाल,ए शान्ता,वर्नाली भौमिक, लविजया श्रीवास्तव,सरला राणे, ज्योती सोनी, एन व्ही एस नलीनी,जेस्सी संजय, सरोज चन्द्राकर, पुष्पा नायर, दयानन्द रवानी, कु तृप्ति कोसरिया, शेरली बाबू बिसेन्ट सहित कुल 23 व्याख्याताओ को प्राचार्य पद पर नियुक्त किया गया है।