Crime News : विगत दिवस थाना बमीठा में ग्राम खैरी अंतर्गत एक खेत में विवाद के दौरान एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य एकत्र किए गए, मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। एकत्रित साक्ष्य, मृतक के परिजनों एवं साक्षियों कथन के अनुसार मृतक शंकर पटेल निवासी राठिया पुरवा ग्राम खैरी की हत्या खेत में जानवर के घुसने से उत्पन्न विवाद के कारण आरोपियों द्वारा की गई थी। थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर उक्त घटना में संलिप्त 6 आरोपियों
1. नोने लाल पटेल पिता रमईया पटेल
2. रामप्यारे पटेल पिता रमईया पटेल
3. किशोरी लाल पटेल पिता रमईया पटेल
4. सखी पटेल पति किशोरी पटेल
5. अनीता पटेल पति गयादीन पटेल
6. राम कुमारी पटेल पति हरिशंकर पटेल
सभी निवासी राठिया पुरवा ग्राम खैरी थाना बमीठा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडे एवं रस्सी बरामद की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
क्या है पूरा मामला
46 वर्षीय किसान को नंगाकर पेड़ से बांधकर लाठी डंडो से पीट पीटकर किसान की कर दी हत्या,आधा दर्जन से ज्यादा महिला पुरुषों ने वारदात को दिया है अंजाम.।बमीठा थाना क्षेत्र के खैरी निवासी किसान शंकर पटेल पिता धर्मदास पटेल उम्र 46 वर्ष की हत्या, 2003 में मृतक शंकर पटेल किसान के पिता धर्मदास पटेल को इन्ही लोगो के परिवार बालो ने खेत पर मौत के घाट उतारा था।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरु दत्त शेषा, थाना प्रभारी गोयरा उपनिरीक्षक संजय पांडेय, चौकी प्रभारी चंद नगर उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया ,उप निरीक्षक मोहन सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामरूप पाठक, उमेश सिंह , शिव प्रसाद प्रजापति, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, रामकृपाल शर्मा , आरक्षक निकेश, उदय वीर, भानु पटेल, दीपांशु , महिला आरक्षक रेशु सेठिया की भूमिका रही।













