Bandhavgarh Tiger Safari : यदि आप बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में टाइगर सफारी के लिए बफर जोन में प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन के द्वारा हाल ही में एक नए बफर जोन गेट की शुरुआत की गई है।उक्त गेट की जानकारी आमजन मानस तक पहुचाने के उद्देश्य से 7 दिनों के लिए फ्री सफारी का कार्यक्रम तय किया गया है।
क्या लिखा है आदेश में
पर्यटन सत्र 2025-26 से जोहिला जोन में ज्वालामुखी प्रवेश द्वार चालू कर दिया गया है। जिसके प्रचार-प्रसार हेतु उक्त ज्वालामुखी प्रवेश द्वार से पर्यटकों को दिनांक 07.07.2025 से 13.07.2025 तक निःशुल्क पार्क भ्रमण कराये जाने हेतु अनुमति रहेगी। निःशुल्क प्रवेश हेतु बांधवगढ़ प्रबंधन द्वारा पंजीकृत जिप्सी वाहन 3500/- रूपये निर्धारित दर से पंजीकृत गाइड के साथ टिकट काउन्टर से अनुमति प्राप्त कर पार्क भ्रमण कर सकते है। इस अवधि के लिये जोहिला जोन हेतु रोस्टर व्यवस्था शिथिल रहेगी।
अतः ज्वालामुखी गेट के प्रचार-प्रसार हेतु अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को उक्त अवधि में निःशुल्क जोहिला बफर जोन भ्रमण करावे।