Umaria News : उमरिया जिले में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले में भारी बारिश के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से साथ और आठ जुलाई का अवकाश घोषित किया है।
क्या लिखा है आदेश में
जिला उमरिया में पिछले 02 दिनों से लगातार अतिवृष्टि जारी है तथा आगामी दिवसों में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुये उमरिया जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है एवं अतिवृष्टि के कारण कई नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ रहा है।
2. जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुये दिनांक 07 एवं 08 जुलाई 2025 को जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है।
3. अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जावेगी। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिये होगा समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।