Aaj ka mausam : मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा आज पुनः बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।बीते 2 दिनों से हो रही बारिश से फिलहाल राहत नही मिलने वाली है।
ये हैं मौसमी परिस्थितियां
मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश में इन सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां के कारण अभी बारिश लगातार होती रहेगी।
वर्तमान में, मानसून टूफ माध्य समुद्र तल पर श्री गंगानगर, सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रों में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक विस्तृत है।
दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है एवं ऊचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
एक ट्रफ़ दक्षिणी राजस्थान से, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ एवं दक्षिणी झारखंड होकर दक्षिण-पश्चिमी गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रों में बने निम्न दवाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण तक माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी और 7.6 किमी की ऊंचाई के मध्य विस्तृत है एवं ऊंचाई के साथ दक्षिण
इन जिलों में अचानक बाढ़ की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा संभव है।
पूर्वी मध्य प्रदेश अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिले।
“अगले 24 घंटों में संभावित वर्षा के कारण उपर्युक्त जिलों में कुछ पूरी तरह से संतृप्त मृदा वाले और नीचले इलाकों में सतही जल बहाव/जलभराव हो सकता है।”
देखिए किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट