Air india plane crash report : दोस्तों हमारे देश के अहमदाबाद में जो फ्लाइट हादसा हुआ था और इंडिया AI 171 के हादसे को लगभग पूरा एक महीना हो चुका है। इस मामले को लेकर के लगातार एक महीने तक जांच जारी रही वहीं अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है।
Air india plane crash report पर आई इस जांच रिपोर्ट के बाद में दोनों पायलटो की भूमिका पर अब भ्रम की स्थिति भी निर्मित हो गई है क्योंकि जांच रिपोर्ट का दावा है कि इंजन में फ्यूल पहुंचने वाले स्विच को बंद कर दिया गया था। दोनों पायलटो के बीच में इसको लेकर के चर्चा भी कुछ सेकंड की बताई जा रही है।
फ्यूल का स्विच किसने बंद किया यह तो कह पाना बहुत मुश्किल है लेकिन अभी फिलहाल जब इसमें विस्तृत जांच होगी तो आने वाले समय में कुछ चौंकने वाले खुलासे भी हो सकते हैं। आपको तो पता ही है कि इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी।
Air india plane crash report : ठीक 1 महीने बाद अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर आई है बड़ी रिपोर्ट
फ्यूल कट ऑफ स्विच बना हादसे का कारण
अगर इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशंस में भारत के पूर्व प्रतिनिधि और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी साथ कौल के द्वारा जो अभी हाल ही में रिपोर्ट आई है उसके मामले में टीवी चैनल एनडीटीवी से बताया गया है कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की प्रारंभिक जांच में कुछ सवालों के जवाब तो मिल गए हैं जिसमें यह जानकारी सामने आ रही है कि फिर स्विच बंद हो गया था।
अब यह फ्यूल स्विच क्यों बंद हुआ कैसे बंद हुआ इसके पीछे क्या कारण है फिलहाल यह आगे जांच में सामने आ जाएगा। लेकिन जिस तरीके से बताया जा रहा है कि ना तो इंजन में कोई समस्या आई है और ना ही कोई अंडरटेकिंग एरर सिर्फ फ्यूल इंजन तक नहीं पहुंच पा रहा था यह सबसे बड़ी समस्या थी।
तकनीकी समस्या हो सकती है बड़ा कारण
हाल ही में आज इस तरीके से दोनों पायलटो के बीच हुई बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसके बारे में बताया जा रहा है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दोनों पायलटो की वॉइस रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हुई है। जिसमें पायलट पूछता है कि क्या आपने फ्यूल स्विच बंद किया है।
तो दूसरा पायलट बोलता है नहीं मैं नहीं किया। फ्यूल स्विच कैसे बंद हुआ यह कह पाना अभी बहुत मुश्किल है लेकिन अभी इसे सिर्फ टेक्निकल एरर माना जा रहा है।

तो क्या यह तकनीकी हादसा है ?
जिस तरीके से दोनों पायलटो के बीच रिकॉर्ड हुई वॉइस में प्रारंभिक तौर पर पता चल रहा है कि यह कोई मानवीय भूल नहीं है इसे तकनीकी भूल माना जा रहा है। हालांकि Air India plane crash report पर अभी यह प्रारंभिक रिपोर्ट थी अभी 1 साल के अंदर उक्त संस्था के द्वारा रिपोर्ट सौंप जानी है आने वाले समय में इस मामले से पूरी तरीके से पर्दा उठ पाएगा कि आखिर फ्यूल का कनेक्शन कैसे बंद हुआ।














