kota srinivasa rao death : हमारे देश में साउथ इंडियन मूवी को बहुत पसंद किया जाता है और साउथ इंडियन मूवी में दिग्गज तेलुगू अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा से निवास को तो खूब लोग पसंद करते हैं। ऐसे तमाम साउथ इंडियन मूवी लवर के लिए बड़े दुख की खबर है क्योंकि kota srinivasa rao ने हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली है। 83 वर्ष की उम्र में kota srinivasa rao का निधन हुआ है। 1978 में ‘प्रणाम खरीदु’ जैसी फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने वाले कोटा श्रीनिवास को श्रद्धांजलि देने के लिए मेगा स्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण साहित्य तेलुगु फिल्म और हिंदी फिल्म की मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कोटा श्रीनिवास काफी लोकप्रिय थे इसी कारण उन्होंने 1990 में भाजपा ज्वाइन की थी और 1999 में आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य बने थे उन्होंने विजयवाड़ा सीट से चुनाव लड़ा था।
Cinema will miss a versatile actor like Kota Srinivasa Rao Garu.
The memorable characters he has etched in our memories will be remembered forever.May his soul rest in peace and may his family find strength and solace during this difficult time.
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) July 13, 2025
श्रद्धांजलि देने फिल्म स्टार्स का लगा जमवाड़ा
kota srinivasa rao के निधन की खबर सुनकर के पूरे फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है। साउथ इंडियन मेगास्टार चिरंजीवी ने जहां उनके पार्थिव शरीर पर गुलाब की माला चढ़ाई और उन्हें नमन किया वहीं दिवंगत अभिनेता kota srinivasa rao के घर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पहुंचे जो एक अभिनेता भी हैं। मीडिया से बात करते हैं उन्हें बताया कि कोटा से निवास का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूर्णीय छति है। हिंदी फिल्म खलनायक से लेकर के कई ऐसे रोल उन्होंने निभाई हैं जिसमें दर्शकों का खूब दिल जीत है।
Megastar @KChiruTweets garu pays his last respects to Late Actor #KotaSrinivasaRao garu pic.twitter.com/p6K0e4CoiS
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 13, 2025
kota srinivasa rao ने छोड़ी अमिट छाप
kota srinivasa rao न केवल साउथ इंडियन मूवी में बल्कि हिंदी मूवीस में उन्होंने खूब काम किया है हिंदी फिल्म खलनायक में भी उनका रोल किसी से छिपा नहीं है। कोटा से निवास ने जो फिल्म इंडस्ट्री को अपना योगदान दिया है यह योगदान आने वाले समय में लोगों को हमेशा याद रहेगा।
Me having a chat with the LEGENDARY #KotaSrinivasaRao on the sets of ANAGANAGA OKA ROJU pic.twitter.com/KpMmILqxWE
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 13, 2025














