Shorts Videos WebStories search

penchvalley express का नैनपुर तक विस्तार Faggan Singh Kulaste ने दिखाई हरी झंडी 

खबरीलाल Desk

penchvalley express का नैनपुर तक विस्तार Faggan Singh Kulaste ने दिखाई हरी झंडी 
whatsapp

penchvalley express : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा, स्थानीय मांगों की पूर्ति एवं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 14 जुलाई 2025 से छिंदवाड़ा–इंदौर–छिंदवाड़ा के मध्य चलने वाली लोकप्रिय पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार नैनपुर स्टेशन तक किया  गया है । इस विस्तारित सेवा का शुभारंभ नैनपुर स्टेशन से किया गया, जहाँ से 19344 नैनपुर–इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस को माननीय डॉ. फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद (मंडला) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर श्रीमती संपतिया उइके, माननीया मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीमती भारती पारधी, माननीया सांसद (बालाघाट) भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।

नैनपुर तक इस सेवा के विस्तार से न केवल यात्रियों को इंदौर जैसे महत्वपूर्ण नगर से सीधा संपर्क मिलेगा, बल्कि मंडला, बालाघाट एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी रेल यात्रा की सुलभ सुविधा प्राप्त होगी । यह विस्तार स्थानीय जनमानस की मांगों को पूर्ण करने के साथ-साथ इससे इस नैनपुर,बालाघाट, मांडला क्षेत्र में आवागमन, व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को नई गति मिलेगी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं यात्री परिवहन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है । यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर नई रेल सेवाओं की शुरुआत एवं विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है । इसी क्रम में रथयात्रा के अवसर पर गोंदिया से खुर्दा रोड के मध्य 06 फेरों, श्रावणी मेले के दौरान गोंदिया से मधुपुर के लिए 08 फेरों, तथा दुर्ग से पटना के बीच 08 फेरों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का लाभ प्राप्त हो रहा है । साथ ही, यात्रियों की स्थानीय मांगों को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज भी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय जनमानस को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जहां एक ओर यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर माल परिवहन के माध्यम से देश की औद्योगिक इकाइयों एवं ताप विद्युत गृहों को आवश्यक कोयला आपूर्ति भी सुनिश्चित करता है । कोयला आपूर्ति के इस प्रभावी नेटवर्क के माध्यम से देश की औद्योगिक गतिविधियों को गति प्रदान की जाती है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है । यात्रियों और उद्योग दोनों ही क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर अग्रसर है ।

यात्रियों को आधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 50 स्टेशनों को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप प्रदान करते हुए यात्री प्रतीक्षालय, स्वच्छता, पेयजल, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, सुलभ प्रवेश, डिजिटलीकरण, ग्रीन बिल्डिंग जैसे सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है । यह पहल न केवल यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि इन स्टेशनों को स्थानीय गौरव एवं विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी ।

यात्री सेवाएं केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास, सामाजिक समावेश और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं । इसी उद्देश्य के साथ, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, ट्रेनों के स्टॉपेज आदि स्थानीय मांगों के अनुरूप प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार, तथा समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु अपने प्रयासों को लगातार जारी रखेगा ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

penchvalley express
खबरीलाल Desk