उमरिया जिले के घुनघुटी क्षेत्र में इन दिनों बड़ी तुम्मी और छोटी तुम्मी के पहाड़ों में घूमने के लिए उमरिया जिले और शहडोल जिले के सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं। उक्त स्पॉट में हर साल कोई न कोई घटना घटित होती है। इस वर्ष भी बड़ी तुम्मी के सौंदर्य का दर्शन करने पहुंचे हुए शहडोल जिले के कुछ युवाओं की टीम को महंगा पड़ गया।
दरअसल शहडोल जिले के गोहपारू क्षेत्र के ग्राम मोहतरा निवासी कुछ युवक बड़ी तुम्मी घूमने के लिए आज दोपहर पहुंचे हुए थे।बड़ी तुम्मी में कन्याई टोला झरने के पास सेल्फी लेने के लिए जैसे ही ग्राम मोहतरा थाना गोहपारु जिला शहडोल निवासी 18 वर्षीय लखन सिंह पिता रावेंद्र सिंह रोड से तकरीबन सड़क से तीन-चार सौ मीटर अंदर झरने की ओर जैसे ही बढा झरने के पास मौजूद फिसलन भरी चट्टानों में अनबैलेंस होकर 40 से 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। सिर में चोट लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पाली टीआई राजेशचंद्र मिश्रा के द्वारा घटना स्थल पर टीम रवाना की गई। स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के संयुक्त प्रयास से मृतक के शव को गहरी खाई से निकल गया। मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। मौके पर पंचनामा कार्रवाई के उपरांत मृतक के शव को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप जाएगा। टीआई राजेशचन्द्र मिश्रा का कहना है कि मर्ग की कायमी के बाद में मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।