Shorts Videos WebStories search

ऑटो चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Sub Editor

ऑटो चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
whatsapp

थाना गोराबजार में दिनांक 3-7-25 की देर रात अभय यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बर्नस्टेट कम्पनी छुई खदान मंदिर के सामने सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह आटो चलाता है दिनाँक 3-7-25 की शाम लगभग 5 बजे से सवारी आटो में बैठकर जबलपुर आ रहा था बरेला कैनाल के पास एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात लड़के उम्र लगभग 25-30 वर्ष उसके आटो की सवारी को कुछ बोल रहे थे तो उसने तीनों लड़कों को मना किया जिसके बाद वह आटो लेकर गोराबजार तरफ आने लगा जैसे ही डाल्फिन होटल के पास पहुॅचा उन तीनों लड़कों ने मोटर सायकल आटो के सामने लगाकर उसकी आटो रोक दिये और गाली गलोज करते हुये उसे आटो से निकालकर हाथ मुक्कों से मारपीट कर रोड़ पर पड़े पत्थर से मारपीट करने लगे तभी राहगीर बीच बचाव करने लगे तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के पुनः अभय यादव तथा साक्षियों के कथन लिये गये जिसमें अभय यादव ने एक लडके द्वारा उसका पर्स जिसमे नगदी 5300 रूपये रखे थे तथा मोबाईल छीनना बताया। कथनों एवं मिले फुटेज के आधार पर प्रकरण में लूट की धारा 309 बीएनएस बढाई गयी।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्रीमति अंजना तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गनिर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की टीम गठित कर लगायी गयी।

मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये पतासाजी कर मीत झारिया उम्र 19 वर्ष, शेख ताहिर उम्र 18 वर्ष , सचिन कोल उम्र 19 वर्ष सभी निवासी पानी की टंकी के पास बिग बाजार ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तीनो ने डाॅल्फिन होटल के पास एक आटो चालक को रोककर मारपीट करना तथा पर्स एवं मोबाईल छीनना स्वीकार करते हुये मीत ने छीने हुये रूपयों में से स्वयं 3300 रूपये रखना तथा 1-1 हजार रूपये शेख ताहिर एवं सचिन कोल को देना बताया।

आरोपी मीत से छीना हुआ पर्स एवं नगद 3300 रूपये, शेख ताहिर से रीयलमी कम्पनी का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन, वीरेन्द्र, मन्नू सिंह, आरक्षक अजीत, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, विनय, एवं डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, तथा थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सोनू सिंह, महेश परते, नितिन मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेलाल, जय प्रकाश, धर्मेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र, मिथुन, संतलाल, खेमचंद, महिला आरक्षक रेशमी की सराहनीय भूमिका रही।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

गोराबजार
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!