Shorts Videos WebStories search

लापरवाही पड़ी भारी तत्कालीन ग्राम पंचायत खलौध हुई निलंबित

Sub Editor

whatsapp

उमरिया 25 जुलाई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने सरोज गुप्ता, पंचायत सचिव, तत्कालीन ग्राम पंचायत खलौध वर्तमान ग्राम पंचायत भरेवा, जनपद पंचायत मानपुर को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1993 के भाग दो निलंबन (ख) के प्रावधान तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
पंचायत मानपुर से प्राप्त पत्र द्वारा बेनीबाई लोहार पति रामसुजान लोहार निवासी ग्राम खलौध की समग्र पोर्टल पर समग्र आई0डी0 सरोज गुप्ता तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खलौध के द्वारा डिलीट कर दी गई । उक्त लापरवाही के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मानपुर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब लिया गया । श्रीमती सरोज गुप्ता, तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खलौध तथा वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत भरेवा के द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया तथा डिलीट सामग्र आई०डी० के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मानपुर जिला उमरिया को जानकारी नही दी गई । सरोज गुप्ता, तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खलौध वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत भरेवा की लापरवाही पूर्ण कृत्य के कारण बेनीबाई लोहार पति रामसुजान लोहार की समग्र सदस्य आई०डी० डिलीट होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ उक्त परिवार को प्राप्त नही हो रहा है। पंचायत सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने समाचार पत्र में प्रकाशित जिंदा महिलाओं को सचिव ने रिकार्ड में मृत दर्ज कर दिया के संबंध में बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर द्वारा अपने पत्र द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया कि श्रीमती बेनीबाई लोहार पति स्व. रामसुजान लोहार निवासी ग्राम खलौंध की समग्र पोर्टल पर समग्र आई.डी. क्रमांक 175863497 त्रुटिवश श्रीमती सरोज गुप्ता तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खलौंध के द्वारा डिलीट किये जाने से हितग्राही पोर्टल पर मृत प्रदर्शित हो रही है। प्रतिवेदन अनुसार पंचायत सचिव की गलती पाई गई। जिस पर कार्यालयीन द्वारा श्रीमती सरोज गुप्ता तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खलौंध जनपद पंचायत मानपुर वर्तमान पदस्थापना ग्राम पंचायत भरेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही श्रीमती बेनीबाई लोहार पति स्व. रामसुजान लोहार निवासी ग्राम खलौध की समग्र पोर्टल से आई डी पुनः रिकव्हर कराये जाने की कार्यवाही प्रचलन में है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।