उमरिया पुलिस की कार्यवाहीः – अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ थाना चंदिया ने किया आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 01.660 किलोग्राम गांजा कीमती 16000/- रू. जप्त
पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री सीताराम द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा । इसी कड़ी में थाना चंदिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 01.660 किलोग्राम गांजा कीमती 16000/- रू. बरामद हुआ है जिसका विवरण निम्नानुसार है
दिनांक 04.08.2025 की रात थाना चंदिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अशोक साहू निवासी पथरहटा अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्री हेतु रखा हुआ है । प्राप्त सूचना पर थाना चंदिया पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के प्रावधानो के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही की गई । संदेही अशोक साहू के मिलने पर NDPS के प्रावधानो के तहत तलाशी ली गई जिस पर आरोपी अशोक साहू के कब्जे से 01.660 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ । आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 1.660 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 16000/- रुपए जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है ।
गिरफ्तार आरोपी – अशोक साहू पिता भाई लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पथरहटा जिला उमरिया