उमरिया जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उजान में तालाब से 5 से 6 माह के भ्रूण का शव बरामद हुआ है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में गहरा आक्रोश और दुख देखने को मिल रहा है।
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत उजान के सरपंच द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। तालाब के पास स्थित श्मशान घाट के समीप से यह भ्रूण बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया इसे करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। पानी में रहने के कारण भ्रूण काफी हद तक गल चुका है और उसका छत-विछत हो गया है, जिससे स्थानीय डॉक्टर इसका लिंग भी निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने डीएनए और फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेज दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह भ्रूण किसका है और किन परिस्थितियों में तालाब तक पहुँचा। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज के लिए शर्मनाक भी है। जिस गर्भ से जीवन को संरक्षण मिलना चाहिए था, वहीं से उसे बेदर्दी से बाहर फेंक देना इंसानियत पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामवासियों ने इसे संवेदनहीनता का उदाहरण बताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है। यह घटना समाज में मातृत्व, जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनाओं पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है।