Shorts Videos WebStories search

उजान तालाब में मिला भ्रूण, भेजा गया डीएनए सैंपलिंग के लिए

Sub Editor

whatsapp

उमरिया जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उजान में तालाब से 5 से 6 माह के भ्रूण का शव बरामद हुआ है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में गहरा आक्रोश और दुख देखने को मिल रहा है।

नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत उजान के सरपंच द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। तालाब के पास स्थित श्मशान घाट के समीप से यह भ्रूण बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया इसे करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। पानी में रहने के कारण भ्रूण काफी हद तक गल चुका है और उसका छत-विछत हो गया है, जिससे स्थानीय डॉक्टर इसका लिंग भी निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने डीएनए और फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेज दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह भ्रूण किसका है और किन परिस्थितियों में तालाब तक पहुँचा। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज के लिए शर्मनाक भी है। जिस गर्भ से जीवन को संरक्षण मिलना चाहिए था, वहीं से उसे बेदर्दी से बाहर फेंक देना इंसानियत पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामवासियों ने इसे संवेदनहीनता का उदाहरण बताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है। यह घटना समाज में मातृत्व, जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनाओं पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।