भीषण सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले से आ रही है।शुक्रवार शाम 6 बजे बैतूल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। टेमनी खुर्द के पास नेशनल हाईवे किनारे बने एक गहरे कुएं में बुलेरो वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर जा गिरी। बुलेरो में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोग अब भी कुएं के अंदर बुलेरो में फंसे हुए थे। जिसमे पुलिस ने रेस्क्यू कर अभी तक 3 लोगों को मृत अवस्था मे निकलकर हॉस्पिटल भेजा है 1 युवक की तलाश जारी है sdrf टीम रेस्क्यू में लगी हुई है
जानकारी के अनुसार बुलेरो में सवार सभी सात लोग मुलताई से चित्रकूट जा रहे थे। यह लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। हादसा उस समय हुआ जब टेमनी खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार बुलेरो टायर फटने से अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी।