Umaria News : जिला मुख्यालय उमरिया के रेलवे स्टेशन में अचानक कुछ लोगों को स्टेशन में पास एक 7 से 8 महीने का बच्चा बैठा हुआ मिला। स्टेशन में मौजूद लोगों ने जब आसपास उसकी मां को तलाशना चाहा तो मां उसकी नहीं मिली। तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई वहीं RPF पुलिस भी मौके पर एक्टिव हो गई। लेकिन जब आसपास जब बच्चे मां नहीं मिली तब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें बड़ा चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।
हालांकि बच्चे को महिला RPF स्टाफ की निगरानी में सुरक्षित रखा गया हैं। आरपीएफ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब उस महिला की तलाश में जुटी हुई है मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दे दी गई है।
क्या महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद में बच्चों को छोड़कर चली गई। या बच्चे को स्टेशन में छोड़कर कर उसने कोई आत्मघाती कदम उठा लिया। या फिर कोई अन्य कारण से उसने अपने जिगर के टुकड़े को यहां छोड़ दिया है। इन तमाम प्रश्नों से तभी पर्दा उठ पाएगा जब RPF पुलिस या कोतवाली पुलिस उस महिला तक पहुंच पाएगी।
हालांकि देर शाम तक महिला बाल विकास अधिकारी दिव्या गुप्ता तक जानकारी पहुंचाने के बाद बच्चों को जिला चिकित्सालय उमरिया में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भर्ती कर दिया गया है।