मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार लगभग दिन के 12:45 बजे कटनी रेलवे स्टेशन की ओर एन. के. जे. की तरफ जा रही एक मालगाड़ी का 1 डिब्बे पटरी से उतर गया. हालांकि इसमें गनीमत है कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन हादसे से शहडोल कटनी मार्ग बाधित हो गया. बताया जाता है कि रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के बीच से एक मालगाड़ी एन. के. जे. की तरफ जा रही थी. हालांकि ये घटना गायत्री नगर पुलिया के ऊपर आउटर में हुई एक डब्बा पटरी से अचानक उतर गया. जिसके बाद घटना की सूचना रेल अधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्टेशन मास्टर, आर. पी. एफ. , जी. आर. पी संग रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए. दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया है।











