Shorts Videos WebStories search

ओडिशा के ब्रह्मपुर और गुजरात के उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का PM MODI करेंगे शुभारंभ

Content Writer

ओडिशा के ब्रह्मपुर और गुजरात के उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का PM MODI करेंगे शुभारंभ
whatsapp

Amrit Bharat Express train : भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा हेतु एक और सौगात देने जा रही है । कल दिनांक 27 सितंबर 2025 को श्री नरेन्द्र मोदी जी माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा । यह नयी ट्रेन ओडिशा से गुजरात तक सीधी लंबी दूरी की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी और पूर्वी, मध्य तथा पश्चिम भारत के अनेक महत्वपूर्ण जिलों और शहरों को जोड़ेगी ।

इस नयी ट्रेन के मार्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भी रायपुर, दुर्ग तथा गोंदिया स्टेशन शामिल हैं और इन स्टेशनों में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है । इससे इस क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा हेतु सीधी और सुगम सुविधा उपलब्ध होगी ।

शुभारंभ के अवसर पर इस गाड़ी का परिचालन स्पेशल समय-सारणी के अनुसार दोनों ओर से किया जाएगा । 09021 उधना–ब्रम्हपुर शुभारंभ स्पेशल एक्सप्रेस कल दिनांक 27 सितंबर 2025 को प्रातः 10.50 बजे उधना से रवाना होकर मध्य रात्रि 01.20 बजे गोंदिया, 03.33 बजे दुर्ग तथा 04.15 बजे रायपुर स्टेशन होते हुए अगले दिन सायं 17.35 बजे ब्रम्हपुर पहुँचेगी । इसी प्रकार 09022 ब्रम्हपुर–उधना शुभारंभ स्पेशल एक्सप्रेस कल दिनांक 27 सितंबर 2025 को दोपहर 12.00 बजे ब्रम्हपुर से प्रस्थान कर रायपुर मध्य रात्रि 02.20 बजे, 03.15 बजे दुर्ग तथा 05.25 बजे गोंदिया स्टेशन होते हुए उसी दिन रात्रि 21.00 बजे उधना पहुँचेगी । पहले दिन यह गाड़ी शुभारंभ स्पेशल के रूप में चलेगी तथा तत्पश्चात अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी ।

 इस गाड़ी का नियमित परिचालन 5 अक्टूबर 2025 से उधना से तथा 6 अक्टूबर 2025 से ब्रम्हपुर से प्रारंभ होगा । 19021 उधना–ब्रम्हपुर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को प्रातः 07.10 बजे उधना से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13.55 बजे ब्रम्हपुर पहुँचेगी । यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन पर आगमन रात्रि 21.40 बजे प्रस्थान 21.45 बजे, दुर्ग स्टेशन पर आगमन रात्रि 23.53 बजे प्रस्थान 23.58 बजे तथा रायपुर स्टेशन पर आगमन मध्य रात्रि 00.35 बजे प्रस्थान 00.45 बजे होते हुए गंतव्य को प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 19022 ब्रम्हपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को रात्रि 23.45 बजे ब्रम्हपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन प्रातः 08.45 बजे उधना पहुँचेगी । यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन पर आगमन दोपहर 14.55 बजे प्रस्थान 15.05 बजे, दुर्ग स्टेशन पर आगमन 15.50 बजे प्रस्थान 15.55 बजे तथा गोंदिया स्टेशन पर आगमना 17.55 बजे प्रस्थान 18.00 बजे होते हुए गंतव्य को जाएगी ।

 इस गाड़ी के वाणिज्यिक ठहराव बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडिचा, सिंधखेड़ा, अमलनेर, धारंगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, लक्ष्मण, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायरंगपुर, पार्वतीपुरम, बोबीली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड तथा पलासा स्टेशनों पर दिए गए हैं ।

*अमृत भारत ट्रेन की विशेषताएँ :

  • ओडिशा से गुजरात तक सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी, जिससे यात्रियों का यात्रा समय घटेगा।
  • खनिज, वस्त्र, औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों को जोड़कर आर्थिक एवं औद्योगिक गतिशीलता को प्रोत्साहन ।
  • आधुनिक एलएचबी कोचों से युक्त, आरामदायक यात्रा अनुभव जिसमें बेहतर सीटिंग और ऑनबोर्ड सुविधाएँ होंगी ।
  • पूर्वी, मध्य और पश्चिम भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करेगी ।

 

इस गाड़ी के प्रारंभ होने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को नई सुविधा प्राप्त होगी। रायपुर, दुर्ग एवं  क्षेत्र के यात्रियों को गुजरात के उधना तथा ओडिशा के ब्रम्हपुर तक सीधी यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी । इसके साथ ही यह गाड़ी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के बीच यातायात और सामाजिक–सांस्कृतिक जुड़ाव को और मजबूत करेगी । विशेष रूप से ओडिशा और गुजरात के बीच यह नई रेल सेवा यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी ।

****

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Amrit Bharat Express train
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।