आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये उमरिया पुलिस ने अपनी तैयारियों को जायजा लेने के उद्देश्य से पुलिस लाइन उमरिया ग्राउंड में आज दिनांक 26.09.2025 को बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया । श्रीमान DIG शहडोल सुश्री सविता सोहाने एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी की उपस्थिति में हुई इस मॉक ड्रिल में पुलिस बल की आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये की जाने कार्यवाहियों का परीक्षण एवं क्षमता का आकलन किया गया साथ ही ड्रिल के दौरान किन परिस्थितियों में किस प्रकार कार्यवाही की जानी है इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
बलवा ड्रिल का अभ्यास DIG शहडोल व पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में किया गया जिसमें ड्रिल के दौरान, दंगाई बने पुलिसकर्मियों ने उत्पात मचाते हुए पत्थरबाजी की, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैन पार्टी, लाठी पार्टी और अश्रु गैस पार्टी ने प्रभावी कार्रवाई की ड्रिल के बाद श्रीमान DIG शहडोल सुश्री सविता सोहाने एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी ने उपस्थित बल को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन दिया, निर्देश दिए कि किसी भी छोटी या बड़ी घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए । उन्होंने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को प्रमुख उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । पुलिस कार्यवाही से आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ होना चाहिए ।












