Shorts Videos WebStories search

Shahdol News : झाड़ियों में छिपे साँप का युवक को डसना पड़ गया महंगा हाथ में लपेट लें आया यहाँ

Sub Editor

Shahdol News : झाड़ियों में छिपे साँप का युवक को डसना पड़ गया महंगा हाथ में लपेट लें आया यहाँ
whatsapp

Shahdol News : वैसे तो गर्मी की सीजन के साथ-साथ स्नेक बाइट की घटना भी बढ़ने लगते हैं। और यह घटनाएं पूरे बारिश तक चलती हैं। जब भी स्नेक बाइट होती है तो सांप के भाई से मौत हो जाती है भले ही वह जहरीला हो या न हो। जन जागरूकता के माध्यम से सर्पगंज के बाद में इलाज की सलाह दी जाती है लेकिन कभी-कभी लोग इलाज न करवा कर की झाड़ को के चक्कर में पड़ जाते हैं। यह जो मामला आया है इसे थोड़ा हटकर है एक सांप ने जैसे ही युवक कटा युवक ने उसे सांप को दबोच लिया और उसे लेकर के जिला चिकित्सालय पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला

शहडोल जिले के विचारपुर निवासी राकेश सिंह अपने घर के पास घूम रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे जहरीले सांप ने हमला कर दिया और राकेश को काट लिया, अचानक हुए इस हमले से घबराए राकेश ने हिम्मत दिखाते हुए सांप का सिर पकड़ लिया, देखते ही देखते सांप उनके हाथ पर लिपट गया, मगर राकेश ने छोड़ने से इंकार कर दिया, राकेश उसी हालत में सीधे जिला अस्पताल जा पहुंचे, जैसे ही राकेश को हाथ पर सांप लिपटे अस्पताल में देखा गया, मेडिकल स्टाफ सहम गया, मरीज और परिजन घबराकर दूर हट गए।

स्नेक कैचर ने संभाला मोर्चा

स्थिति को संभालने के लिए तुरंत स्नेक कैचर अनिल सोनी को बुलाया गया,राकेश का डर इतना गहरा था कि वह सांप को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे, कई लोगों ने समझाया, तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद सांप को छुड़ाया गया,सर्प प्रेमी ने सुरक्षित रेस्क्यू कर सांप को वापस जंगल में छोड़ दिया।

हालांकि बताया जा रहा है कि सर पर विषैला नहीं था। और युवा को समय से इलाज मिल गया इसलिए उसकी जान सुरक्षित है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।