मतदाता विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर सीहोर एसडीएम ने कार्रवाई की है। एसडीएम तन्मय वर्मा ने मतदाता नामावली मेपिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर एक बीएलओ को निलंबित किया है जबकि पांच अन्य बीएलओ को शोकाज नोटिस जारी किए हैं।
सीहोर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम छतरपुरा बीएलओ प्रवीण श्रीवास्तव पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पुनमचन्द्र तिवारीग्राम बरखेडा हसन, धरमसिंह वर्मा ग्राम जानपुर बावडिया, गोविंद सिंह झलावा ग्राम शेखपुरा, सुनील गिरोठिया मतदान क्रमांक 240 सीहोर, विश्वजीत राय मुंगावली को शोकाज नोटिस जारी किए हैं।
गौरतलब है कि निवार्चन नामावली का गहन पुनरीक्षण 2025 का डाटा वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली से मेपिंग कार्य किया जा रहा है। राजस्व विभाग और बीएलओ यह कार्य कर रहे हैं, लेकिन कई बीएलओ द्वारा समय पर मेपिंग डाटा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
फर्जी वोटर को पकडने का अभियान
उल्लेनीय है कि विपक्षी दलों द्वारा सत्तारुढ भाजपा और निर्वाचक आयोग पर फर्जी वोटर और वोटर लिस्ट में गडबडी के गंभीर आरोप लगाए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को 12 सिंतबर को पत्र जारी किया गया था। जिसमें निर्वाचक नामावली का सघन पुनरीक्षण 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निवार्चक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मेपिंग कार्य 19 सिंतबर तक पूर्ण करना था, बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया। अमित सिंह, तहसीलदार सीहोर नगर ने बताया कि वर्तमान में मेपिंग कार्य जारी है।
चरणों में की जा रही मेपिंग का डाटा उपलब्ध नहीं कराने पर यह कार्रवाई की गई है, पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, यह काम कई चरणों में होगा।