विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज 1 अक्टूबर से कोर जोन में टाइगर सफारी प्रारंभ कर दी गई है। पर्यटन सत्र के पहले दिन बांधवगढ टाइगर रिजर्व में 430 देशी और विदेशी पर्यटकों ने टाइगर सफारी का आनंद लिया है।
यदि आप बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से देर शाम को गुजर रहे हैं या दिन में भी गुजर रहे हैं। तो हो सकता है कि जिन झाड़ियां के बगल से आप जब गुजर रहे होते हैं तो उनमें कहीं बाघ छिपा बैठा हो।क्योंकि 1 अक्टूबर को यही हुआ। दरअसल 1 अक्टूबर की देर शाम 6 बजे ठोड़ी के पास 2 टाईगर सड़क किनारे दिखाई दिए है।दोनों टाईगर काफी समय तक सड़क किनारे झाड़ियों में बैठे रह गए है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
1 अक्टूबर की टाइगर सफारी भी काफी चर्चित रही है।क्योंकि टाईगर देखने के उद्देश्य से पर्यटक खितौली, मगधी,और ताला कोर ज़ोन गए लेकिन टाईगर बफर जोन के अलावा सड़को पर एक अक्टूबर को खूब दिखा है।
धमोखर बफर में जहाँ कल जमहोल मेल दिखाई दिया वही धमोखर में ही बफर फीमेल 3 बाघ शावकों के साथ स्पॉट हुई है।
वही सड़क में ही महामन बच्ची के 3 सब एडल्ट्स शावक पर्यटकों के कैमरे में कैद हुए है।वही ताला और खितौली कोर ज़ोन में लेपर्ड की साइटिंग पर्यटकों को हुई है।
इसके साथ ही धमोखर गेट से उमरिया मार्ग पर 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पेड़ के नीचे बाघ लगभग 30 मिनट बैठा रहा जिसे कई पर्यटकों ने देखा है।














