दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिस लाईन उमरिया में माननीय विधायक (वि. स. क्षेत्र मानपुर), कलेक्टर उमरिया एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ शस्त्र पूजन कार्यक्रम
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर आज दिनांक 02.10.2025 को पुलिस लाईन उमरिया में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सुश्री मीना सिंह माननीय विधायक (वि. स. क्षेत्र मानपुर), कलेक्टर उमरिया श्री धरणेन्द्र कुमार जैन , पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी की उपस्थिति में विधि विधान के साथ शस्त्र पूजन किया गया इसके बाद वाहनो की भी पूजा की गई ।
पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणो का आभार व्यक्त किया गया साथ ही सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई । शस्त्र पूजन कार्यक्रम में माननीय विधायक, कलेक्टर उमरिया, पुलिस अधीक्षक उमरिया के साथ-साथ जिला पंचायत CEO, वन विभाग के फील्ड डायरेक्टर, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु. अधि. पुलिस उमरिया, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी महिला थाना, चौकी प्रभारी सिविल लाईन, प्रभारी आर्म्स शाखा पुलिस लाईन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण सम्मिलित हुये ।
उमरिया पुलिस की ओर से आप सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही उमरिया पुलिस आप सभी से अपील करती है कि पर्व को शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ मनावे, किसी भी भ्रामक खबरो / अफवाहों को प्रसारित न करें ।











