Shorts Videos WebStories search

उमरिया जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कलेक्टर सहित 8 अधिकारियों के बीच हुआ इन कार्यों का विभाजन

Content Writer

whatsapp

उमरिया जिले में सभी सार्वजनिक अधिकारियों के बीच नौकरियों का बंटवारा किया गया है।

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

1: धरणेन्द्र कुमार जैन (आईएएस) मतदाता एवं जिला दण्डाधिकारी

क) राजस्व

1. म.प्र.भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60, 161, 165(6) एवं 237 की मूल क्षेत्राधिकारिता के सभी प्रकरण।

2 . राजस्व पुस्तक डेमोक्रेट के अधीन रजिस्ट्रार क्षेत्राधिकारिता के सभी प्रकरण।

3. म.प्र.भू-राजस्व संहिता 1959 के रिकार्ड अपील/निगरानी का तहसील बांधवगढ़, पाली, मानपुर, चंदिया, बिलासपुर, करकेली एवं नौरोजाबाद का प्रत्येक 10 वाँ एपिसोड।

(ख) दाण्डिकः-

1. भारतीय न्याय संहिता/भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में जिला दंडाधिकारी के क्षेत्राधिकारिता का प्रकरण।

2. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 का प्रकरण।

3. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990

4. आवश्यक वस्तु अधिनियम का प्रकरण।

5. निर्दिष्ट आचरण चोट अधिनियम का प्रकरण।

6. शस्त्र अधिनियम तथा द्रव पदार्थ अधिनियम के प्रसंग

प्रॉसिक्यूशन के उद्यम में।

(ग) विविध:-

1. जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन अधिकारी)।

2. जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन अधिकारी)

3. पंचायत एवं नगरपालिका अधिनियम के रिकार्ड की

क्षेत्राधिकारिता का प्रकरण।

4. जिला योजना मंडल ।

5. जिला आपूर्ति शाखा।

6. जिला प्लाजा शाखा।

7. जिला सर्व शिक्षा अभियान (राजीव गांधी शिक्षण मिशन)।

8. अनुज्ञप्तियाँ।

9. रेडक्रास सोसायटी।

10 कोषालय ।

11. खनिज ।

12. स्टेनों रजिस्ट्रार/रीडर रजिस्ट्रार।

13. जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति ।

14. आदिम जाति कल्याण विभाग ।

15. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहापिका की नियुक्ति से संबंधित अपील प्रकरण।

16. सरफेसी अधिनियम के प्रकरण।

17. उत्कृष्ट विद्यालय, उमरिया द्वारा प्रस्तुत नस्तियों एवं पत्राचार पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष की हैसियत से निराकृत करने की अधिकारिता ।

18. सभी विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा।

19. विधायक मद/सांसद मद के निर्माण कार्यों की समीक्षा ।

2 : श्री अभय सिंह ओहरिया (आई.ए.एस.)

अपर कलेक्टर (विकास) एवं

मुख्य कार्यपालन अधिकारी

जिला पंचायत उमरिया

1. ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की प्रभारी ।

2. पैसा अधिनियम एवं लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी।

3. लाइन डिपार्टमेंट की बैठकें आपोजित करना

4. बैंक स्पांसर्ड मोजनाओं की मानिटरिंग ।

5. हितग्राही मूलक योजनाओं की मानिटरिंग।

6. प्रशिक्षण एवं रोजगार मूलक योजनाओं की मानिटरिंग।

7. स्वीप नोडल अधिकारी।

8. सचिव, ई-गवर्नेश सोसापटी ।

9. सचिव डीएमएफ शाखा ।

10. डिविजनल पोर्टल/सी.एम. गैसबोर्ड पोर्टल/संभागीय बैठक

11. ई-ऑफिस

12. माननीय मुख्यमंत्री जी/मान, राज्यपाल/मान प्रभारी मंत्री जी के प्रवास पर जानकारी फोल्डर, पीपीटी एवं अन्य महत्वपूर्ण बैठकों का फोल्डर पीपीटी

तैयार करवाया जाना

3 : प्रमोद कुमार सेन गुप्ता (रा.प्र.से.) अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी

(क) राजस्वः-

1. तहसील बांधवगढ़, मानपुर पाली, घंदिया, नौरोजाबाद, बिलासपुर करकेली के अन्तगर्त म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धाराओं के अंतर्गत अपर कलेक्टर के क्षेत्रातंगर्त सभी प्रकरण।

(उपरोक्तानुसार कलेक्टर की क्षेत्राधिकारिता के प्रकरणों को छोड़कर)

बांधवगढ़, मानपुर, पाली, चंदिया, नौरोजाबाद, बिलासपुर एवं करकेली के अन्तगर्त म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 के 01 से 09 तक के प्रकरण अपर कलेक्टर को प्रस्तुत होगें एवं प्रत्येक 10 वां प्रकरण कलेक्टर को प्रस्तुत होगा।

2. म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम 1960 के अंतर्गत सभी

प्रकरण।

(ख) दांडिकः-

1. तहसील बांधवगढ़, पाली, मानपुर, चंदिया, नौरोजाबाद, करकेली एवं बिलासपुर क्षेत्रांतर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी ।

(ग) विविध

1. विवाह पंजीयन अधिकारी ।

2. विभागीय जांच अधिकारी।

3. प्रभारी अधिकारी, पंजीयक शाखा ।

4. जिला सत्कार अधिकारी।

5. वाहन अधिग्रहण शाखा।

6. खादय सुरक्षा अधिनियम।

प्रभारी अधिकारी:-

7. अधीक्षक/ सहायक अधीक्षक।

8. स्थापना शाखा (कलेक्ट्रेट)

9. वित्त/नजारत शाखा।

10. लायसेंस शाखा।

11. भू-अर्जन शाखा।

12. जनसुनवाई/परख कार्यक्रम शाखा।

13. जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक।

14. स्वीकृत धारणाधिकार का पट्टा जारी करना।

15. विभिन्न विभागों के लिये आरक्षण रोस्टर का निर्धारण।

16. लोकसभा/विधान सभा प्रश्न शाखा एवं नोडल अधिकारी ई-उत्तर पोर्टल

17. वित्तीय मामले में रूपये 25000.00 (रूपये पच्चीस हजार) तक स्वीकृत करने की अधिकारिता।

18. तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के मामले में आकस्मिक ऐच्छिक अवकाश स्वीकृत करने तथा 30 दिवस तक अर्जित अवकाश स्वीकृत करने की अधिकारिता।

19. अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005

20. उपरोक्त आवंटित शाखाओं के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सीधे गये अन्य कार्य।

4 : श्रीमती रीता डेहरिया (रा.प्र.से.) संयुक्त कलेक्टर उमरिया

1. उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/मंडी

प्रभारी अधिकारी:-

2. भू-अभिलेख भू-प्रबंधन

3. स्थापना शाखा (भू-अभिलेख शाखा/भू-प्रबंधन (डायवर्सन)

4. राहत शाखा (बाढ़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन)।

5. भारसाधक अधिकारी मण्डी उमरिया

6. एस०डब्ल्यू० शाखा।

7. जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार (पाली) जिला उमरिया के कलेक्टर प्रतिनिधि।

उपरोक्त आवंटित शाखाओं के कलेक्टर/अपर कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य।

5 : कमलेश नीरज प्रभारी डिप्टी कलेक्टर

1. वरिष्ठ लिपिक शाखा/सी.एम. घोषणाएं/तीर्थदर्शन योजना/ जैव विविधता/

धर्मस्व / संस्कृति/ जनगणना शाखा ।

2. राजस्व/राजस्व मोहर्रिर।

3. राजस्व अधिलेखागार/सामान्य अभिलेखागार शाखा।

4. न्यायालय कलेक्टर शाखा।

5. लोक सूचना अधिकारी/सूचना का अधिकार शाखा।

6. प्रतिलिपि शाखा।

7. सी०एम० हेल्प लाईन।

8. आर०सी०एम०एस०।

9. लोकसेवा गारंटी।

10. सी०एस०आर० प्रकोष्ठ।

11. ब्रिष्क शाखा।

12. शिकायत शाखा/जनशिकायत/टेली समाधान/समय-सीमा शाखा। 13. मानव अधिकार आयोग एवं अन्य आयोगों से प्राप्त शिकायत।

14. स्टेशनरी/पुस्तकालय शाखा।

6 : अम्बिकेश प्रताप सिंह, (रा.प्र.से.) डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०)/दण्डाधिकारी बांधवगढ़

(क) राजस्वः

1. म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धाराओं के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग बांधवगढ़ क्षेत्र के समस्त कार्य।

2. अनुविभाग बांधवगढ़ में आने वाली तहसील बांधवगढ़, चंदिया, करकेली एवं बिलासपुर की अपील के समस्त प्रकरण । (ख) दांडिक

1. धारा 97, 98, 110, 133, 145, 146 सी.आर.पी.सी. के सभी प्रकरण 2. 25 पुलिस एक्ट के प्रकरण।

(ग) विविध:-

1. प्रभारी अधिकारी किराया/भाडा नियंत्रक अधिकारी ।

2. म.प्र. लोक परिसर बेदखती अधिनियम 1974 के अंतर्गत जिले

के प्राधिकृत अधिकारी।

3. अपने क्षेत्र के वन व्यवस्थापन अधिकारी वनाधिकार के मामले सहित

4. अपने क्षेत्र के भू-अर्जन अधिकारी।

5. आवास नीति एवं कालोनाईजर संबंधी कार्य ।

6. भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीयन अधिकारी ।

7. अपने अनुभाग के लिये अपीलीय अधिकारी।

8. प्रभारी अधिकारी जिला प्रोटोकाल अधिकारी/सत्कार अधिकारी

9. जिला पर्यटन संवर्धन ।

डायवर्सन राजस्व सेवा अभियान/पीएम किसान/सीएम किसान।

10. प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख/भू-प्रबंधन/वेबजीआईएस/

11. नजूल अधिकारी उमरिया।

12. उप जेल उमरिया।

7 : हरनीत कौर कलसी (रा.प्र.से.) डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०)/दण्डाधिकारी मानपुर

(क) राजस्वः

1. म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धाराओं के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी

अनुविभाग मानपुर क्षेत्र के समस्त कार्य।

2. अनुविभाग मानपुर में आने वाली तहसील मानुपर, उप तहसील बरबसपुर के

अपील के समस्त प्रकरण ।

1. धारा 97, 98, 110, 133, 145, 146 सी. आर.पी.सी. के सभी प्रकरण।

(ख) दांडिक:-

25 पुलिस एक्ट के प्रकरण ।

2. (ग) विविध

1. म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के अंतर्गत प्राधिकृत

अधिकारी/भाडा नियंत्रक अधिकारी।

2. अपने क्षेत्र के वन व्यवस्थापन अधिकारी/वनाधिकार के मामले सहित।

3. अपने क्षेत्र के भू-अर्जन अधिकारी।

4. आवास नीति एवं कालोनाईजर संबंधी कार्य ।

8 : मीनाक्षी इंगले प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०) / दण्डाधिकारी अनुभाग पाली

(क) राजस्वः-

1. म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धाराओं के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग पाली क्षेत्र के समस्त कार्य।

2. अनुविभाग पाली में आने वाली तहसील पाली, नौरोजाबाद की अपील के समस्त प्रकरण ।

(ख) दांडिकः-

1.धारा 97, 98, 110, 133, 145, 146 सी आर.पी.सी. के सभी प्रकरण

2. 25 पुलिस एक्ट के प्रकरण।

(ग) विविध

1. म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी / भाड़ा नियंत्रक अधिकारी।

2. अपने क्षेत्र के वन व्यवस्थापन अधिकारी/वनाधिकार के मामले सहित।

3. अपने क्षेत्र के भू-अर्जन अधिकारी।

4. आवास नीति एवं कालोनाईजर संबंधी कार्य ।

5. भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीयन अधिकारी।

6. अपने क्षेत्र के नजूल अधिकारी।

7. अपने अनुभाग के लिये अपीलीय अधिकारी ।

समय-समय पर अपर सुपरमार्केट द्वारा अतिरिक्त गोदामों में अन्य कार्य किए गए।

5. भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीकरण अधिकारी।

6. अपने क्षेत्र के न जुलाई अधिकारी।

7. अपने अनुभाग के लिए अपीलीय अधिकारी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।