Bandhavgarh News : विश्वप्रसिद्ध बाँघवगढ़ टाईगर रिसर्वे में देश विदेश से पहुचने वाले पर्यटकों को आए दिन बाघ दर्शन की एक से बढ़कर एक इवेंट देखने को मिलते है।
सोशल मीडिया में दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे है।पहली वीडियो स्ट्रीट डॉग के शिकार की है तो दूसरी वीडियो में बाघिन तारा और उसके 3 नन्हे नन्हे शावकों की है।
बात करें अगर पहली वीडियो की तो पहली वीडियो में आप देख सकते है कि एक बाघ जो कि पर्यटकों के सामने है अचानक उसके टारगेट में एक स्ट्रीट डॉग आ जाता है।टाईगर शिकार की पोजिशन में आकर स्ट्रीट डॉग की ओर आगे बढ़ता है,स्ट्रीट डॉग बाघ के घातक हमले से अनजान होकर बाघ पर ही भौकने लगता है और कुछ ही पलों में बाघ का सॉफ्ट टारगेट बन जाता है।बाघ के केनाइन स्ट्रीट डॉग के गले में घुसते ही उसकी आवाज बन्द हो जाती है।और देखते ही देखते स्ट्रीट डॉग की मौत कुछ ही पलों में हो जाती है।बाघ उसे उठाकर जंगल की ओर निकल जाता है।इस पूरे वाक्ये को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
वही दूसरे वीडियो में आज बाघिन तारा बाँघवगढ़ टाईगर रिज़र्व के पनपथा बफर में अपने 3 बाघ शावकों के साथ नजर आई है।बाघिन तारा इस पर्यटन सत्र पहली बार पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई है।दरअसल बाघिन तारा के बच्चों की उम्र अभी 4 से 5 माह ही बताई जा रही हैं।बाघ शावकों की सुरक्षा की दृष्टि से बाघिन जंगल के अंदर ठिकाना बनाई हुई थी।आज तीनो शावकों के साथ बाघिन तारा की वीडियो वन्यजीव प्रेमियों के बीच खूब वायरल है।














