राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर आज 10 नवंबर की रात 8:45 से 9 बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है।मृतक की पहचान घुनघुटी निवासी आशीष पटेल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में आशीष के साथ उसकी माँ जो कि पाली अस्पताल में नर्स है वो भी मौजूद थीं। इनके साथ में एक और अन्य युवक बैठा हुआ था।
मेरी जानकारी के अनुसार बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत हुई है।घटना मैं मौके पर ही आशीष की मौत हो गई है जबकि आशीष की मां और पाली निवासी युवराज रघुवंशी घायल हो गए हैं।मृतक का शव बोलरो में फंसा हुआ है।
मौके पर घुनघुटी पुलिस पहुँच चुकी है।












