Umaria News : बीते एक सप्ताह से उमरिया जिले में लगातार तापमान की गिरावट को देखते हुए कलेक्टर उमरिया के द्वारा प्री प्राइमरी से लेकर के आठवीं तक के विद्यार्थियों विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है।
क्या लिखा है आदेश में
उमरिया जिले में शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में अचानक आयी गिरावट तथा शीत लहर व प्रातः काल अत्यधिक शर्दी व ठंड होने के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये उमरिया जिला अंतर्गत प्रातः पाली में संचालित होने वाली समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत प्री-प्रायमरी से कक्षा 8वीं तक के छात्र/छात्राओं के लिये विद्यालय संचालन का समय दिनांक 17.11.2025 से आगामी आदेश तक प्रातः 09:00 बजे से नियत किया जाता है।
यह आदेश उमरिया जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/केन्द्रीय विद्यालय /सी.बी.एस.ई./एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के केवल विद्यार्थियों के लिये लागू होगा, समस्त शिक्षक निर्धारित समय से विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयीन कार्य संपादित करेंगे।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।











